Bharat

आजादी के 72 साल बाद भी नहीं पहुंची गांव में बिजली लेकिन पहुंच गया BILL

नयी दिल्ली। बलरामपुर जिले का एक ऐसा गांव जहां आजादी के 72 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाई है लेकिन बिजली का बिल पहुंच गया है। ग्रामीण लालटेन और ढिबरी के सहारे ही जीवन यापन करने पर मजबूर है। ये गांव भाजपा शासन काल में मंत्री रहे और वर्तमान में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का है, वहीं जिले के कलेक्टर गांव में जल्द ही बिजली व्यवस्था की बात कह रहे हैं। बलरामपुर जिले का सनावल गांव के पतेरी पारा जहां करीब 40 घर ऐसे है जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। गांव की बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि हम लोग अभी तक लाइट नहीं देखे हैं और रात में लालटेन और ढिबरी के सहारे ही खाना बनाते हैं जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। महिलाओं का कहना है लालटेन और ढिबरी जलाने के लिए मिट्टी का तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है।
पतेरी पारा के ग्रामीणों का कहना है कि यहां से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का घर महज एक किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन बिजली के लिए आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया है।
अब प्रदेश में नई सरकार बनी है तो घरों में बिजली तो नहीं पहुंची लेकिन बिजली का बिल पहुंच गया है। सनावल गांव के सरपंच ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लालटेन और ढिबरी में ही अपनी पढ़ाई करनी पड़ती है।
ग्रामीणों को अंधेरे में ही गुजर बसर करना पड़ रहा है। विभाग की लापरवाही से गांव में बिजली सप्लाई के बिना ही बिजली का बिल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में क्षेत्रीय विधायक ने रामविचार नेताम के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि रामविचार नेताम ने अधिकारियों के ऊपर दवाव बनाकर बिजली के सारे खंबे अपने मोहल्ले में लगवा दिए थे।
इस मामले में जिले के कलेक्टर ने कहा कि जिले में जहां भी बिजली नहीं पहुंच पाई हैं, वहां का सर्वे करवा लिया गया।
बरसात के बाद सभी जगह बिजली लगने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सनावल में बिना बिजली के बिल आने पर कलेक्टर ने इसको विभाग की चूक बताते हुए इसको ठीक करने की बात कह रहे हैं।

ज़ी साभार

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago