इस्लामाबाद/नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाक अधिकृत कश्मीर (च्वज्ञ) में हवाई हमले कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तान में आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है। यह इमरजेन्सी मीटिंग पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुलायी है। बैठक में पूर्व विदेश सचिवों और वरिष्ठ राजनयिक भाग लेंगे, जिसमें वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी पाकिस्तानी अख़बार डॉन की वेबसाइट में प्रकाशित खबर में दी गयी है।
सूत्रों के अनुसार, भारत की तरफ से पीओके में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में सुबह 3.30 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस हमले में बालाकोट में जैश का कंट्रोल रूम पूरी तरह से तबाह हो गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गये आतंकी हमले से नाराज भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल भारत में भी भारतीय वायुसेना ने अपनी सभी एयर डिफेन्स सिस्टम्स को हाई अलर्ट पर लगा दिया है। इस बीच भारत में पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए ने एक अहम बैठक की।