अधिकारियों को खाद्यान्न, दवाओं और ईधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। अस्पतालों में दवाओं का आवश्यक भंडार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
राज्य ब्यूरो । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद घाटी में तनाव के बीच केंद्र सरकार ने जहां शनिवार सुबह सुरक्षा बलों की 100 और कंपनियों को तत्काल भेजने का आदेश दिया, वहीं देर शाम स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से दवाओं के भंडारण और राशन वितरण के आपात आदेश भी जारी हो गए। इसके चलते किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी की अटकलें तेज हो गई हैं।
शनिवार को मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने आनान-फानन में उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें जिला उपायुक्तों व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से जिलों में खाद्यान्न, ईंधन, रसोई गैस व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई। मंडलायुक्त ने हिदायत दी खाद्यान्न, दवाओं और ईधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी राशन केंद्र रविवार को भी खुले रहें ताकि आम लोग राशन खऱीद कर उसका भंडारण कर सकें।
दिनभर उड़ते रहे ऑपरेशनल हेलीकॉप्टर
गौरतलब है कि अधिकारियों की यह बैठक चल ही रही थी कि अर्ध्द सैनिक बलों की टुकड़ियां विशेष विमानों से श्रीनगर पहुंचने लगीं। इसी दौरान श्रीनगर के टेक्नीकल एयरपोर्ट से वायुसेना के युद्धक विमानों ने भी अभ्यास उड़ानें भरकर अपनी तैयारियों का जायजा लिया। वायुसेना और सेना के ऑपरेशनल हेलीकॉप्टर भी दिनभर आसमान में चक्कर काटते रहे। घाटी की सड़कों पर और दिनों से ज्यादा जवान नजर आ रहे थे। इसके चलते लोग किसी बड़ी कार्रवाई की संभावना को लेकर अटकलें लगाते रहे। दूसरी ओर संबंधित अधिकारियों ने युद्धक विमानों और हेलीकाप्टर की उड़ानों को नियमित प्रक्रिया करार दिया।
जीएमसी में शीतकालीन छुट्टियां रद
गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) श्रीनगर के पूरे स्टाफ की शीतकालीन छुट्टियां रद करते हुए फैकल्टी के सदस्यों को सोमवार तक हर हाल में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
राज्य सरकार ने सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमओ) को आदेश दिया है कि हालात को देखते हुए वे अपने अपने कार्याधिकारी क्षेत्र में आने वाले अस्पतालों के लिए जीएमसी सभी आवश्यक जीवन रक्षक व अन्य दवाएं, चिकित्सा उपकरण, सर्जिकल डिस्पोजेवल वस्तुएं व अन्य संबंधित साजो-सामान बेमिना स्थित दवा भंडार से प्राप्त करें। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि ये सभी दवाएं रविवार, 24 फरवरी तक जरूर प्राप्त कर ली जाएं। इन दवाओं व अन्य सामग्री का सभी अस्पतालों में दवाओं का आवश्यक भंडार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
पेट्रोल की राशनिंग
शुक्रवार देर सायं गांदरबल के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर सभी पेट्रोल पंप मालिकों से कहा कि वे निजी वाहनों के लिए एक बार में तीन लीटर ही पेट्रोल दें। इस आदेश की जानकारी मिलने के बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर वाहनों की कतारें लग गई, लोगों ने कई-कई बार लाइन में लगकर वाहनों के टैंक फुल कराए।