robert vadraनई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा के नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, वाड्रा के करीबियों के तीन ठिकानों पर भी ED ने छापेमारी की है। वाड्रा के वकील ने कहा कि हमारे लोगों को भीतर बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। यह जेल में कैद करने की तरह है जो गलत है। वकीन के अनुसार जिन लोगों को भीतर बंद किया गया है वे स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के लिए काम करते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने बेंगलुरु में भी वाड्रा के करीबीयों के ठिकानों पर छापा मारा है। वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि एक अखबार के मुताबिक, मेरे क्लाइंट को ED की तरफ से तीन समन जारी किए गए हैं, लेकिन सच यह है कि हमें एक भी समन नहीं मिला है। ज्योति ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के पास सर्च वारंट न होने के बावजूद छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। यहां तक की उनको भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!