नई दिल्ली।पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का आज (गुरुवार) सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अनिल माधव दवे 61 साल के थे।अनिल माधव दवे की  मृत्यु पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी  ने शोक व्यक्त किया । दवे की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरे दोस्त और एक बहुत ही सम्मानित सहयोगी पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के अचानक निधन से बिल्कुल चौंक गया हूं।’


एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने बताया कि वह कल शाम देर तक अनिल माधव दवे जी के साथ थें और प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।

पीएम मोदी ने दवे की निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘अनिल माधव दवे जी को एक समर्पित जन सेवक के रूप में याद किया जाएगा। वह पर्यावरण के संरक्षण के प्रति बहुत ही भावुक थे।’

 

error: Content is protected !!