नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं टर्म 2 फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 2022 में कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 21 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। इससे पहले सीबीएसई ने आज ही 12वीं के भी परिणाम घोषित किए जिसमें 92.71% विद्यार्थी पास हुए हैं।
CBSE की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के रिजल्ट में कुल 94.40% छात्रों ने सफलता पाई है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए हैं. बोर्ड ने हाल ही में ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल लॉन्च किया है।छात्र इसके ऑफिशियल पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर भी सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
2: अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।
3: ‘ CBSE 12th results 2022’ फाइल पर क्लिक करें।
4: अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।
cbse.gov.in
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें।
4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…