Exit polls 2017 : यूपी में BJP सबसे आगे, पंजाब में कांग्रेस, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में खिल सकता है कमल

नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तहत हुए मतदान के बाद अब चुनावी नतीजों का इंतज़ार सभी को है. ऐसे में इन नतीजों से पहले तमाम खबरिया चैनलों के Exit Polls के पूर्वानुमान काफी अहम हैं. गुरुवार को प्रसारित तमाम Exit Polls में पंजाब को छोड़कर सभी चार राज्यों उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगाया गया है. Exit Polls के आंकड़ों पर भरोसा करें तो सबसे ज्यादा 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। एक्जिट पोल का राज्यवार पूरा विश्लेषण  इस प्रकार से है–

उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल 2017 (403 सीटें)

इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में किसी एक पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा. इसके मुताबिक भाजपा को 155 से 167 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 सीटें और बसपा को 81 से 93 सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी न्यूज के मुताबिक सपा-कांग्रेस को 156 से 169, भाजपा को 164 से 176, बसपा को 60-72 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान.

सीएनएन-आईबीएन के मुताबिक सपा-कांग्रेस गठबंधन को 120, भाजपा को 185, बसपा को 90 और अन्य के खाते में 9 सीटें जाने का अनुमान.

इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, भाजपा को 185, सपा-कांग्रेस को 120, बसपा को 90 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान.

न्यूज एक्स-एमआरसी के मुताबिक भाजपा को 185 सीटें, सपा-कांग्रेस को 120 सीटें, बसपा को 90 सीटें और अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.

टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक, भाजपा उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना सकती है. इसके मुताबिक भाजपा को 190 से 210 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130 सीटें मिल सकती हैं और बसपा को 57 से 74 सीटें मिलने का अनुमान है.

पंजाब एग्जिट पोल 2017 (117 सीटें)

– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, पंजाब में आप की सरकार बनने के पूरे आसार हैं। आप को 59 से 67 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 41 से 49 सीटें और शिअद-भाजपा गठबंधन को 5 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं.

– आज तक-सिसरो के मुताबिक, कांग्रेस को पंजाब में 62 से 71 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 42 से 51, भाजपा-अकाली गठबंदन को 4 से 7 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.

– न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल-भाजपा को 5 से 13, कांग्रेस को 41 से 49 और आम आदमी पार्टी को 59 से 67 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं.

– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, पंजाब में 62 से 71 सीटें जीतकर कांग्रेस वापसी कर सकती है. सत्ताधारी अकाली दल-भाजपा गठबंधन 4 से 7 सीटों पर सिमट सकती है. आम आदमी पार्टी को 42-51 सीटें मिल सकती है.

उत्तराखंड एग्जिट पोल 2017 (70 सीटें)

– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को क्रमश: 29 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2 से 9 सीटें जाने का अनुमान है.

– न्यूज24-चाणक्य के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. यहा भाजपा को 53, कांग्रेस को 15 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

– आज तक-एक्सिस के मुताबिक, पहाड़ी प्रदेश में भाजपा बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इसके अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 46 से 53 सीटें, कांग्रेस को 12 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं.

– न्यूज एक्स-एमआरसी के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 38, कांग्रेस को 30 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

मणिपुर एक्जिट पोल 2017 (60 सीटें)

– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को यहां 25 से 31 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 17 से 23 और अन्य को 9 से 15 सीटें मिल सकती हैं.

– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, कांग्रेस को 30 से 36, भाजपा को 16 से 22, एनपीएफ को 3 से 5 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं.

गोवा एक्जिट पोल 2017 (40 सीटें)

– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती नहीं दिख रही है. भाजपा गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस को 12 से 18 और आप को 4 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जा सकती हैं.

– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, कांग्रेस को 9-13, भाजपा को 18 से 22, आम आदमी पार्टी को 2, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी-शिवसेना गठबंधन को 3 से 6 और अन्य को एक से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

ज़ी मीडिया से साभार

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago