Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सायं देश को संबोधित करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार किया जाएगा। अब यह योजना दीपावली तक रहेगी।

प्रधानमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के गरीब तबके को 8 महीने तक मुफ्त राशन प्राप्त हुआ। इस वर्ष महामारी की दूसरी लहर के कारण मई और जून महीने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया था और आज इस योजना का विस्तार दीपावली तक करने का निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महामारी के इस समय में सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उसका साथी बनकर खड़ी है। यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।”

error: Content is protected !!