नई दिल्ली। आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग करने वाले एक गिरोह के दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में स्थित 42 ठिकानों पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये की बिलिंग का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसेके लाभार्थियों से 62 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। नोटबंदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में यह सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है।

आयकर विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि छापेमारी में 17 लॉकर भी मिले हैं जिन्हें अभी खोला जाना है। 

छापेमारी के दौरान इस नेटवर्क के पूरे तंत्र का खुलासा हुआ है। पता चला कि फर्जी बिलिंग के लाभार्थियों में कई कंपनियां भी शामिल है। इस दौरान ऐसे दस्तावेज जब्त किये गए हैं, जिनसे होटलों में ठहरने के 500 करोड़ रुपये की एंट्री है।

error: Content is protected !!