Bharat

मशहूर फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का निधन, बनाई थीं ये हिट फिल्में

नई दिल्ली। (Film director Nishikant Kamat passed away)दृश्यम, मदारी, मुंबई मेरी जान और फोर्स जैसी चर्चित फ़िल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत नहीं रहे। लीवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे कामत ने सोमवार को हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी।

रितेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर निशिकांत के साथ एक फोटो ट्वीट की जिसमें वह उन्हें गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। फोटो के साथ रितेश ने कैप्शन में लिखा, “मैं तुम्हें मिस करूंगा मेरे दोस्त निशिकांत कामत, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।” निशिकांत के जाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इससे पहले भी निशिकांत के निधन की खबर सामने आई थी। हालांकि तब तक वह वेंटिलेटर पर थे। यह जानकारी भी रितेश देशमुख ने ही दी थी। रितेश देशमुख ने ट्वीट करके बताया था कि निशिकांत अभी जिंदा हैं और ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। हालांकि, उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रितेश ने लोगों से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की थी। 

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी ट्वीट करके निशिकांत के लिए की थी दुआ। रेणुका ने लिखा था, “निशिकांत के ट्वीट के लिए सॉरी। अभी सुना है कि वह हमारे बीच हैं और उम्मीद करती हूं कि उन्होंने लंबी उम्र मिले। मजबूत बने रहो निशि।” इसके साथ रेणुका ने हाथ जोड़कर उनके लिए प्रार्थना भी की थी। 

निशिकांत कामत ने अजय देवगन स्टारर दृश्यम को निर्देशित किया था। उन्होंने जॉन अब्राहम की फ़िल्म फोर्स का भी निरेदेशन किया था। उन्होंने साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्‍फोट पर आदारित फिल्‍म मुंबई मेरी जान बनाई। इस समय वह दरबदर नाम की फिल्म पर काम कर रहे थे। इस फ़िल्म के साल 2022 में रिलीज़ होनी की उम्मीद जताई जा रही है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago