रंधावा ने 1993 में ‘ऑल इंडिया अमेचर चैंपियनशिप’ जीती और इसके बाद गोल्फ के पेशेवर खिलाड़ी बन गए। उनकी शादी मशहूर मॉडल व फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह से हुई है।
बहराइच। मशहूर गोल्फर व सिने अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पति जोतिंदर सिंह रंधावा (ज्योति सिंह रंधावा) को बुधवार को शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गाड़ी से जंगली मुर्गा, सांभर की खाल और प्वाइंट 22 की रायफल बरामद हुई। बताया जाता है कि ज्योति जब कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में शिकार कर के लौट रहे थे, खपरिया वन चौकी के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
खड़िया गांव में ज्योति का फार्म हाउस
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर खीरी राजमार्ग से सटे खड़िया गांव में ज्योति का फार्म हाउस है। वह अक्सर अपने साथियों के साथ फार्म हाउस में आकर ठहरते हैं। मंगलवार को वह अपने फार्म हाउस पर आए थे। बुधवार को तड़के वह अपने दस वर्षीय बेटे तथा साथी महेश विराजदार के साथ निजी वाहन से कतर्निया जंगल में गए थे। शिकार करने के बाद वह करीब आठ बजे मोतीपुर रेंज के बीट नंबर 29 से अपने फार्म हाउस पर लौट रहे थे। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर खपरिया वन चौकी पर वनकर्मियों ने उन्हें रोका। इसकी सूचना एसपीटीएफ को भी दी गई। एसटीएफ टीम के पहुंचने पर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें जंगली मुर्गा व सांभर की खाल बरामद हुई। इस पर एसपीटीएफ टीम ज्योति के मोतीपुर रेंज कार्यालय ले गई और पूछताछ की। डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि जीरो प्वाइंट 22 की राइफल, 80 कारतूस, जंगली मुर्गा व सांभर की खाल बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
भारत के शीर्ष गोल्फर रहे हैं ज्योति
ज्योति रंधावा भारत के शीर्ष गोल्फर रहे हैं। विश्व गोल्फ रैंकिंग में वह सबसे ज्यादा रैंकिंग पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं| उन्होंने 1993 में ‘ऑल इंडिया अमेचर चैंपियनशिप’ जीती और इसके बाद गोल्फ के पेशेवर खिलाड़ी बन गए। उनकी शादी मशहूर मॉडल व फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा से हुई है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…