भोपाल। मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तिजा (निवेदन) है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी समेत अन्य लोगों ने राहत इंदौरी के जल्द ठीक होने की कामना की है। मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा, “प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” गौरतलब है कि शिवराज कोरोना को हरा चुके हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है,”जाने-माने शायर राहत इंदौरी जी के अस्वस्थ होने की खबर मिली है। ईश्वर से उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”