Bharat

Fani Cyclone LIVE : ओडिशा में 3 की मौत के बाद पश्‍च‍िम बंगाल की ओर बढ़ा, मिदनापुर में कई मकान टूटे

नयी दिल्ली। चक्रवाती तूफान फानी ने उड़ीसा के तट से टकराने के बाद बहुत कहर बरपाया है। तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं। कुछ जगहों पर गाड़ियां हवा में उड़ती दिखीं। तूफान के दौरान अलग-अलग जगह पर तीन महिलाओं की मौत हो गई। कई जगहों पर तूफान ने भारी तबाही मचाई है, जिसका पहले से ही अनुमान लगा लिया गया था। समय से राहत-बचाव कार्य की तैयारी शुरू होने की वजह से जान-माल का नुकसान बहुत कम हुआ है। यहां बर्बादी करता हुए यह फेनी चक्रवात पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ गया। यहां मिदनापुर में कई मकान गिर गये। तमाम पेड़ धराशायी हो गये।

हैदराबाद के मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के तटीय क्षेत्र से टकराने पर यहां 245 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इस बीच लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। आपदा प्रबंधन की टीम तूफान से निपटने के लिए तैयार है।

फानी की वजह से रेल, सड़क और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ा है। कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर बताया है कि यहां आने-जाने वाली फ्लाइट्स शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक के लिए रद कर दी गई हैं। 100 से ज्‍यादा ट्रेन रद हुई हैं। पिछले 43 सालों में मई माह में भारत के पड़ोसी समुद्री क्षेत्र में उठा इतनी तीव्रता का यह पहला तूफान है। 160 मिली लीटर से ज्‍यादा बारिश भुवनेश्‍वर में अभी तक हो चुकी है। हजारों पेड़ उखड़ गए हैं। कच्‍चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

LIVE Updates:

– नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने उड्डयन सचिव को प्रभावित एरिया की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी जरूरत पड़े डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) एयरलाइंस कंपनियों को नई एडवाइजरी जारी करे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए।

– ओडिशा में कोस्ट गार्डस के हेलिकॉप्टरों में राहत व बचाव समग्री लादने क काम शुरू कर दिया गया है। कोस्ट गार्ड के पायलटों को हेलिकॉप्टर के जरिए ये राहत सामग्री प्रभावित इलाकों में पहुंचानी है।

#WATCH: Visuals of heavy rainfall and strong winds from Balipatna in Khurda after #CycloneFani made a landfall in Odisha’s Puri. pic.twitter.com/g9gXHbpqu5— ANI (@ANI) May 3, 2019

– फानी की वजह से एक युवती की मौत हो गई। ये घटना पुरी जिले के सखीगोपाल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है। यहां युवती के ऊपर तूफान के दौरान एक पेड़ उखड़कर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा नयागढ़ जिले में हुआ है। यहांएक कंक्रीट स्ट्रक्चर से मलबा उड़ा और एक महिला को जा लगा। इससे महिला की मौत हो गई। इसके अलावा केंद्रपाड़ा जिले के देबेन्द्रनारायणपुर गांव में भी 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

– भारतीय नेवी के पी-8I और डॉर्नियर को दोपहर में फानी के असर और उसके कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा किया जाएगा। इस बीच खराब मौसम के कारण भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड में अपनी सभी ती चुनाव प्रचार रैलियों को रद कर दिया।

-160 मिली लीटर से ज्‍यादा बारिश भुवनेश्‍वर में अभी तक हो चुकी है। हजारों पेड़ उखड़ गए हैं। कच्‍चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

 एजेन्सी
Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

8 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago