नई दिल्ली। इस साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने सोमवार को जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उस पर हिंसा के दौरान लालकिले के गुंबद पर चढ़ने का आरोप है। इस दौरान उसने स्टील की रॉड उठा रखी थी। उधऱ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसानों और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद नौबत मारपीट तक आ गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।
गौरतलब है कि पहले किसान नेताओं का दावा किया था कि 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च में शामिल 16 किसान अब भी लापता हैं जबकि करीब 122 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। किसान नेताओं ने मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर जज से जांच कराने की मांग भी की थी।
मुजफ्फरनगर में झड़प, कई किसान घायल
मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच झड़प हो गई है। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस घटना की तस्वीरें शेयर की हैं। जयंत चौधरी ने ट्वीट करके लिखा- सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज्जत तो करो। इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांव वाले?
मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में केद्रीय मंत्री संजीव बालियान के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला उस वक्त का है जब बालियान का काफिला एक तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचा था। इसी दौरान जय जवान-जय किसान और भाजपा विरोधी नारे लगने लगे। दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी और मारपीट में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा बालियान के साथ आए युवकों ने लाठी-डंडों से गांव के युवकों को मारा। जब जान बचाकर युवक एक घर में घुसे तो उन्होंने घर का गेट तोड़ दिया और घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की।