भोपाल। नोटबंदी के बाद जारी नयी करेन्सी में एक बड़ा मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के एक किसान को भारतीय स्टेट बैंक से बिना महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 2000 रुपए के नोट मिले हैं। ये मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की बड़ोदा तहसील का है।
एक किसान जब श्योपुर में एसबीआई की एक शाखा से रुपये निकालने गया तो उसे 2000 रुपये के नए नोट मिले लेकिन उस पर गांधीजी की तस्वीर ही नहीं थी। उसने नोट लिये और चला गया। किसान को इस बात की खबर तब लगी जब वह बाजार में सामान खरीदने पहुंचा। इसके बाद उसने दूसरे किसानों को इसकी जानकारी दी। यह देख किसान ने तत्काल इसकी शिकायत बैंक से की।
Sheopur (Madhya Pradesh): Farmer receives Rs 2000 notes from SBI Bank without Mahatma Gandhi's image pic.twitter.com/To8yiFIFxq
— ANI (@ANI) January 5, 2017
वहीं, बैंक ने नोट को असली बताते हुए रुपये वापस ले लिये। बैंक के अनुसार, नोटों की छपाई में थोड़ी गड़बड़ी के कारण गांधी जी की तस्वीर अंकित नहीं हो पाई। इस संबंध में बैंक के अधिकारी ने कहा कि यह जाली नोट नहीं है, यह प्रिंटिंग की गलती है। उन नोटों को जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नोटों की छपाई से संबंधित कुछ शिकायतें सामने आ चुकी हैं।