नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के 14वें दिन बुधवार को सरकार ने उनको एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें बताया गया है कि इन कानूनों में क्या-क्या बदलाव किया जा सकता है। दरअसल, किसानों ने सरकार के साथ छठे दौर की बैठक से पहले लिखित प्रस्ताव की मांग की थी। गौरतलब है कि आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
सरकार की ओर से आंदोलन कर रहे किसानों को लिखित प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें मुख्य रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का जिक्र किया गया है। इसके अलावा सरकार की ओर से प्रस्ताव में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, मंडी सिस्टम में किसानों की सहूलियत देने और प्राइवेट प्लेयर्स पर टैक्स लगाने की बात की गई है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों को छठे दौर की बातचीत के लिए निमंत्रण दिया है। किसान और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत गुरुवार को सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में हो सकती है।
-कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कानून में अभी किसान के पास अदालत जाने का अधिकार नहीं है, ऐसे में सरकार इसमें संशोधन कर अदालत जाने के अधिकार को शामिल कर सकती है।
-प्राइवेट प्लेयर अभी पैन कार्ड की मदद से काम कर सकते हैं लेकिन किसानों ने पंजीकरण व्यवस्था की बात कही। सरकार इस शर्त को मान सकती है।
-प्राइवेट प्लेयर्स पर कुछ टैक्स की बात भी सरकार मानती दिख रही है।
-किसान नेताओं के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सिस्टम और मंडी सिस्टम में किसानों की सहूलियत के अनुसार कुछ बदलाव की बात कही है।
दरअसल, सरकार और किसानों के बीच आज 9 दिसंबर कोको छठे दौर की बातचीत होने वाली थी, लेकिन इस बीच मंगलवार देर शाम को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (के साथ 13 किसान नेताओं की बैठक की खबर आई। इन किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे, जबकि पांच देशभर के अन्य किसान संगठनों से जुड़े थे। बैठक रात आठ बजे शुरू हुई लेकिन यह बातचीत भी बेनतीजा रही।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…