Bharat

Farmers Protest : कृषि मंत्री ने कहा- सरकार के प्रस्ताव पर विचार करें किसान संगठन, हम वार्ता को तैयार

नई दिल्ली। किसान संगठनों ने भले ही सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया हो और नए कृषि कानूनों को लेकर अपनी मांगों पर अड़े हों, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसी के चलते दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले बैठे किसानों को मनाने की कोशिश तेज हो गई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए हर समय तैयार है। हम किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए उनके सुझावों की प्रतीक्षा करते रहे लेकिन वे कानूनों को वापस लेने पर अड़े हैं।

तोमर ने कहा,  तीनों कृषि कानून किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हैं। तय समय में भुगतान की व्यवस्था की गई है। किसानों की जमीन सुरक्षित रखने का ध्यान रखा गया है। नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं। मंडी से बाहर जाकर भी किसानों को छूट दी गई। सरकार के पास ईगो नहीं है। हम खुले मन से बातचीत कर रहे हैं।

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कोई भी कानून पूरा खराब या खरा नहीं होता है। हमने मुद्दों के प्रस्ताव बनाकर उनको भेजा, बैठकों में उनको संतुष्ट करने की कोशिश की। वे सोचते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) व्यवस्था बंद हो जाएगी। हमने स्पष्ट किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म नहीं होगा। हम लिखित आश्वासन देने को भी तैयार थे। बिजली और प्रदूषण के मामलों में भी समाधान को तैयार थे। तोमर ने जोर देकर कहा, “हमारी पहले भी कोशिश रही है और फिर आग्रह कर रहा हूं कि आप प्रस्तावों पर चर्चा करें, वे जब भी चाहेंगे हम वार्ता को तैयार हैं।”

गौरतलब है कि संसद के पिछले सत्र में भारत सरकार तीन कृषि विधेयक लेकर आई थी। इनपर दोनों सदनों में चार-चार  घंटे चर्चा हुई और ये लोकसभा और राज्यसभा से पारित होकर अंततः कानून बन गए।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago