नई दिल्ली: नीतीश कुमार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बिहार विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ। बीजेपी के विधायकों ने मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करने की मांग है। इस बीच मामला बढ़ता देख मंत्री जलील मस्तान ने अपने बयान पर माफी मांग ली है और कहा है कि अगर इससे किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। दूसरी तरफ बिहार बीजेपी ने साफ किया है कि जबतक मंत्री को नीतीश सरकार बर्खास्त नहीं करती सदन नहीं चलने दिया जाएगा।
I apologise if my statement or statements of my people have hurt anyone: Bihar min Abdul Jalil on his controversial statement on PM Modi pic.twitter.com/pkkRPFcyYH
— ANI (@ANI) March 1, 2017
बता दे कि नोटबंदी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जलील मस्तान ने तब विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने वहां एकत्र भीड से नोटबंदी के फैसले का विरोध करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने को कहा। इस कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थी। यह वाकया 22 फरवरी का है और नोटबंदी को लेकर विरोध दर्ज करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान के पूर्णिया जिला स्थित अमौर विधानसभा क्षेत्र का है।
विवादित वीडियो में मस्तान को भीड से कहते हुए सुना गया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वह 50 दिनों में लोगों की कठिनाई को खत्म नहीं कर पाएंगे तो वह कोई भी सजा पाने को तैयार हैं। मंत्री ने मंच पर रखी एक कुर्सी पर प्रधानमंत्री की तस्वीर रखवाई थी। वीडियो में मस्तान को लोगों से यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह उनकी (प्रधानमंत्री) की तस्वीर पर जूते मारें।
एजेंसी