Bharat

फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर देशद्रोह का मुकदमा, प्रफुल पटेल को कहा था “जैव हथियार”

तिरुवनंतपुरम। लक्षद्वीप की फिल्म निर्माता और कथित एक्टिविस्ट आयशा सुल्ताना को प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल के खिलाफ बोलना भारी पड़ा है। उनकी टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह और अभद्र भाषा के इस्तेमाल की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आयशा ने प्रफुल खोड़ा पटेल के कोविड से निपटने के तरीके की आलोचना की थी, साथ ही उन्हें केंद्र द्वारा भेजा गया “जैविक हथियार” बताया था। पुलिस ने इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की शिकायत पर आयशा के खिलाफ कार्रवाई की है।

इस सप्ताह की शुरुआत में आयशा सुल्ताना ने एक क्षेत्रीय चैनल पर न्यूज डिबेट के दौरान प्रफुल्ल पटेल और केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “लक्षद्वीप में कोविड​​​​-19 के शून्य मामले थे। अब यह बढ़कर रोजाना 100 मामलों पर आ गया है। मैं यह स्पष्ट रूप से कह सकती हूं कि केंद्र सरकार ने जैव हथियार तैनात किया है।” 

इस टिप्पणी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध किया था। भाजपा के लक्षद्वीप प्रमुख सी. अब्दुल खादर हाजी ने पुलिस से शिकायत की थी जिसमें आयश पर “राष्ट्र-विरोधी” टिप्पणी करने और  “केंद्र सरकार की देशभक्ति की छवि को धूमिल करने” का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि आयशा सुल्ताना प्रशासक के विवादास्पद फैसलों की पहले से ही कड़ी आलोचना करती रही हैं। उन्होंने अपनी टिप्पणियों के बचाव में फेसबुक में कहा, “उन्होंने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है लेकिन मैं दोहराना चाहती हूं कि सच्चाई की जीत होगी। मामला लक्षद्वीप के एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराया गया था। मैं उस भूमि के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी जहां मैं पैदा हुई। हम किसी से नहीं डरते। मेरी आवाज अब तेज होने वाली है।”

प्रफुल खोड़ा पटेल को बीते दिसंबर में लक्षद्वीप प्रशासक नियुक्त किया गया था। उनको उनके कई फैसलों के चलते स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago