Bharat

फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने सवारियों से भरी बस की हाईजैक

लखनऊ। (Finance company operatives hijack bus with passengers) फाइनेंस कंपनी के हथियारबंद गुर्गों ने सवारियों से भरी स्‍लीपर कोच बस हाईजैक कर ली। मंगलवार देर रात आगरा में हुई इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी मिलते ही आगरा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह यह बस इटावा में मिली। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।

आगरा पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार, गुरुग्राम से मंगलवार शाम तीन बजे पन्ना (छतरपुर) के लिए निकली यह स्लीपर कोच बस यूपी75 एम-3516 रात 10.30 बजे दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंची। वहां बोलेरो और जाइलो में सवार आठ- नौ युवक मिले। इन युवकों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस रोक ली। चालक से बस से नीचे उतरने को कहा लेकिन चालक नहीं उतारा और बस लेकर आगे चल दिया। इस पर गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया। मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर उन्होंने बस को ओवरटेक करके अपनी गाड़ियां उसके आगे लगा दीं। चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया। इससे बस में बैठी सवारियां दहशत में आ गईं। चीख-पुकार मच गई। बदमाशों ने सवारियों से कहा कि शांत रहें, किसी को कोई खतरा नहीं है। चार बदमाश बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली। 

डबरा, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी बस चालक रमेश ने बताया कि बदमाशों ने परिचालक रामविशाल निवासी चन्दला, ग्वालियर और हेल्पर भूरा के मोबाइल फोन छीन लिये। बदमाश बस को ग्वालियर रोड पर उतारकर सैंया की तरफ ले गए। सैंया से फतेहाबाद होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आ गए। परिचालक से सवारियों के रुपये वापस कराए और सवारियों समेत बस लेकर चले गए। बदमाशों ने चालक और परिचालक को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। उस समय सुबह के चार बजे थे। चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। बदमाशों ने चालक-परिचालक को कई घंटे घुमाने के बाद कुबेरपुर (एत्मादपुर) के पास छोड़ दिया और बस को सवारियों सहित लेकर चले गए। बस रात करीब सवा दो बजे इटावा पहुंची। वहां बस के सभी यात्रियों को उतारकर बालाजी ट्रेवल्‍स की बस में बैठा दिया गया। सुबह बस के चालक-परिचालक मलपुरा थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार मौके पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।

झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि फाइनेंस कर्मियों ने यात्रियों को दूसरी बस बिठा दिया था। मऊरानीपुर पर यात्रियों के होने की जानकारी मिली है। चूंकि सभी यात्री अपने गंतव्‍य को अलग-अलग रवाना हो चुके हैं, इसनिए उनको ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। 

इस बीच पता चला है कि बस यात्री अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। छतरपुर पहुंचे यात्री धर्मेद्र चतुर्वेदी ने कहा कि बस के भीतर कोई विवाद नहीं, कोई बदसलूकी नहीं हुई। बस के बाहर कुछ विवाद हुआ था जिसके बारे में किसी यात्री को कोई जानकारी नहीं हुई। पुलिस की इन यात्रियों से लगातार बात हो रही है।

वहीं, बस मालिक के रिश्तेदार गगन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि बस से ड्राइवर, कंडेक्टर को उतार दिया गया और उसे अगवा कर लिया गया है। परिवार में आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण मेरे ससुर-साले नहीं आ सकते हैं, इसलिए मैं चला आया। जहां तक मुझे जानकारी है, यह बस फाइनेंस की नहीं है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। सिद्धार्थनाथ ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस के लोगों ने कर्ज वसूली के लिए गलत ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago