Bharat

फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने सवारियों से भरी बस की हाईजैक

लखनऊ। (Finance company operatives hijack bus with passengers) फाइनेंस कंपनी के हथियारबंद गुर्गों ने सवारियों से भरी स्‍लीपर कोच बस हाईजैक कर ली। मंगलवार देर रात आगरा में हुई इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी मिलते ही आगरा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह यह बस इटावा में मिली। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।

आगरा पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार, गुरुग्राम से मंगलवार शाम तीन बजे पन्ना (छतरपुर) के लिए निकली यह स्लीपर कोच बस यूपी75 एम-3516 रात 10.30 बजे दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंची। वहां बोलेरो और जाइलो में सवार आठ- नौ युवक मिले। इन युवकों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस रोक ली। चालक से बस से नीचे उतरने को कहा लेकिन चालक नहीं उतारा और बस लेकर आगे चल दिया। इस पर गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया। मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर उन्होंने बस को ओवरटेक करके अपनी गाड़ियां उसके आगे लगा दीं। चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया। इससे बस में बैठी सवारियां दहशत में आ गईं। चीख-पुकार मच गई। बदमाशों ने सवारियों से कहा कि शांत रहें, किसी को कोई खतरा नहीं है। चार बदमाश बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली। 

डबरा, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी बस चालक रमेश ने बताया कि बदमाशों ने परिचालक रामविशाल निवासी चन्दला, ग्वालियर और हेल्पर भूरा के मोबाइल फोन छीन लिये। बदमाश बस को ग्वालियर रोड पर उतारकर सैंया की तरफ ले गए। सैंया से फतेहाबाद होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आ गए। परिचालक से सवारियों के रुपये वापस कराए और सवारियों समेत बस लेकर चले गए। बदमाशों ने चालक और परिचालक को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। उस समय सुबह के चार बजे थे। चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। बदमाशों ने चालक-परिचालक को कई घंटे घुमाने के बाद कुबेरपुर (एत्मादपुर) के पास छोड़ दिया और बस को सवारियों सहित लेकर चले गए। बस रात करीब सवा दो बजे इटावा पहुंची। वहां बस के सभी यात्रियों को उतारकर बालाजी ट्रेवल्‍स की बस में बैठा दिया गया। सुबह बस के चालक-परिचालक मलपुरा थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार मौके पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।

झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि फाइनेंस कर्मियों ने यात्रियों को दूसरी बस बिठा दिया था। मऊरानीपुर पर यात्रियों के होने की जानकारी मिली है। चूंकि सभी यात्री अपने गंतव्‍य को अलग-अलग रवाना हो चुके हैं, इसनिए उनको ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। 

इस बीच पता चला है कि बस यात्री अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। छतरपुर पहुंचे यात्री धर्मेद्र चतुर्वेदी ने कहा कि बस के भीतर कोई विवाद नहीं, कोई बदसलूकी नहीं हुई। बस के बाहर कुछ विवाद हुआ था जिसके बारे में किसी यात्री को कोई जानकारी नहीं हुई। पुलिस की इन यात्रियों से लगातार बात हो रही है।

वहीं, बस मालिक के रिश्तेदार गगन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि बस से ड्राइवर, कंडेक्टर को उतार दिया गया और उसे अगवा कर लिया गया है। परिवार में आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण मेरे ससुर-साले नहीं आ सकते हैं, इसलिए मैं चला आया। जहां तक मुझे जानकारी है, यह बस फाइनेंस की नहीं है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। सिद्धार्थनाथ ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस के लोगों ने कर्ज वसूली के लिए गलत ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago