नई दिल्ली। भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने में पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ महिला से अपशब्द बोलने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।

शाजिया इल्मी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि 5 फरवरी, 2021 को वह वसंत कुंज में चेतन सेठ की पार्टी में शामिल हुई थीं। वहां कई देशों (चिली, पैरागुए, इक्वडोर, कोस्टा रिका) के राजदूत भी थे। जिस समय वह चिली के राजदूत से अपने देश के कानून को लेकर बात कर रही थीं, उसी दौरान अकबर अहमद डंपी पहुंच गए और भाजपा एवं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द बोलने लगे। पार्टी में मौजूद लोगों ने डंपी को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की लेकिन वे फिर भी लगातार अपशब्द बोलते रहे। डंपी ने उनके खिलाफ सेक्सयुल रिमार्क भी किए।

इस घटना की शिकायत शाजिया इल्मी ने चितरंजन पार्क थाने में की थी लेकिन पार्टी की जगह वसंत कुंज थी इसलिए पुलिस में 7 फरवरी, 2021 को शाजिया इल्मी की शिकायत पर वसंत कुंज साउथ थाने में आईपीसी की धारा 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!