Asaduddin Owaisi'sAsaduddin Owaisi's

गाजियाबाद: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पांच राउंड गोलियां चलाई गईं। वह जब हापुड़ जिले के पिलखुवा से एक सभा करके गाजियाबाद की तरफ लौट रहे थे, उसी दौरान गाजियाबाद में छिजारसी टोल प्लाजा के नजदीक यह हमला हुआ।  उनकी गाड़ी पर फायरिंग के दौरान तीन-चार गोलियां चलीं और टायर पंक्चर हो गए। इसके बाद ओवैसी दूसरे वाहन से आगे निकल गए।

फायरिंग करने के बाद सभी भाग और हथियार वहीं पर छोड़ दिया। ओवैसी ने ट्वीट करके बताया कि मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

घटना की जानकारी मिलने पर  एसपी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!