होली पर रेलवे चलाएगा स्पेशल रेलगाड़ियां

नई दिल्ली । होली के मौके पर हर किसी की मंशा होती है कि अपने अपने घर पर जाकर इस त्यौहार को मनाए लेकिन इस समय रेल विभाग के उपर काफी प्रेशर रहता है, ऐसे में इस बार होली और आने वाली गर्मी की छुट्टियों के लिए उत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है । इसके लिए उत्तर रेलवे ने 82 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है ।

दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों से 47 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी ।रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक स्थाई और अस्थाई तौर पर उत्तर रेलवे मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त डिब्बे लगाकर साठ हजार से ज्यादा सीटों या बर्थों की व्यवस्था करेगी ।

रेलवे कई स्थानोें के लिए चला रहा है रेलगाड़ियां

होली के त्योहार पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 11 मार्च से दरभंगा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी ।आनंद विहार-दरभंगा विशेष ट्रेन 11 को मार्च को सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

वाराणसी और अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेनें चलेगी. वाराणसी-आनंद विहार होली विशेष ट्रेन नौ और 10 मार्च को रात 11:20 बजे वाराणसी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । आनंद विहार से यह ट्रेन 10 और 11 मार्च को शाम साढ़े सात बजे चलकर अगले दिन सुबह 11 बजे बनारस पहुंचेगी।ट्रेन दोनों तरफ से सुल्तानपुर, लखनउ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी ।

इसी तरह दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद होली विशेष ट्रेन पांच मार्च को शाम 3:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर अगले दिन सुबह सात बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । ट्रेन नौ मार्च को शाम 4:10 बजे अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:50 बजे सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचेगी ।यह ट्रेन दोनों तरफ से गुड़गांव, रेवाड़ी, जयपुर, अजमेर, आबू रोड और पालनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।

नौ मार्च से सात दिन के लिए गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच एक विशेष ट्रेन चलाएगी । रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि होली विशेष ट्रेन नौ से 15 मार्च तक गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच दिन में दो बार चलेगी । गाजियाबाद अलीगढ विशेष ट्रेन गाजियाबाद से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और अलीगढ़ उसी दिन एक बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी ।वापसी यात्रा में अलीगढ़ गाजियाबाद विशेष ट्रेन अलीगढ से एक बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और गाजियाबाद तीन बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी ।

रेलवे राष्ट्रीय राजधानी से जयपुर और कटिहार के लिए शनिवार से विशेष ट्रेनें चलाएगा । हफ्ते में छह दिन चलने वाली जयपुर-रोहिल्ला: सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन जयुपर से सुबह सात बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचेगी ।गुरूवार को छोड़ यह ट्रेन 10 और 19 मार्च के बीच रोज़ाना चलेगी । यह सराय रोहिल्ला स्टेशन से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम में सात बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी । रेलवे 10 मार्च से कटिहार के लिए भी होली विशेष ट्रेनें चलाएगा ।

नई दिल्ली-कटिहार होली विशेष ट्रेन 10 मार्च को रात 11 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 12 मार्च को सुबह सवा छह बजे कटिहार पहुंचेगी ।यह विशेष ट्रेन 12 मार्च को सुबह सवा नौ बजे कटिहार से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी ।

रेलवे ने की हैं कई और भी व्यवस्थायें

होली के दौरान सभी आरक्षण काउंटर्स के बाहर रेल कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा । आरक्षण काउंटरों का निरीक्षण करने के लिए रेल अधिकारियों को तैनात किया जायेगा ।यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले जायेंगे और जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जायेंगे ।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, सुचारू कामकाज सुनिश्चित रखने के लिए त्योहार के दौरान पूछताछ और उद्घोषणा प्रणाली पर निगरानी रखी जाएगी और पीआरएस प्रणाली ट्रेनों की समय सारणी के बारे में अपडेट करेगी ।

 

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

10 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

10 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

12 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

12 hours ago