कश्मीर में आतंकियों ने की भाजपा नेता की पिता और भाई समेत हत्या , कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या, bjp,

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार रात को आतंकवादियों ने बीजेपी नेता शेख वसीम बारी की उनके पिता और भाई समेत गोली मारकर हत्या कर दी। वसीम बारी बांदीपोरा के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष भी थे। यह वारदात बांदी पोरा पुलिस स्टेशन के पास अंजाम दी गयी।

बीजेपी नेता की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से घटना को लेकर बात की। डॉ. सिंह ने ट्वीट किया, ’फोन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम बारी की हत्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने, वसीम के परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की।’ वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके परिवार के सदस्यों की आतंकी हमले में मौत पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है, बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

सभी आठ सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

वसीम को उनके पिता और भाई समेत उनके घर की दुकान के बाहर गोली मारी गई। इस दौरान उनके साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। पुलिस ने परिवार को मिले सभी आठ सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि बारी, उनके पिता और भाई को उनकी दुकान पर आतंकवादियों द्वारा मारी गई गोलियों की वजह से गंभीर चोटें आईं। कुमार ने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन मृत घोषित कर दिया गया।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हमले के तुरंत बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ’आज शाम को बांदीपोरा में बीजेपी नेता और उनके पिता पर हुए जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं हमले की निंदा करता हूं। इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।’

वहीं, जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुए बताया, ’वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष थे। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आठ सुरक्षाकर्मी दिए गए थे।’

जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने अभियान चला रखा है। विभिन्न इलाकों में लगभग रोजाना हुए एनकाउंटर में कई बड़े आतंकवादी ढेर किए गए हैं। घाटी में इस साल हिज्बुल, लश्कर समेत कई आतंकी समूहों के टॉप कमांडरों समेत आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!