Bharat

अनुशासनहीनता पर पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय बसपा से निलंबित

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से पहले ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अंदरूनी रार सामने आ गई है। पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह कार्रवाई की है। रामवीर उपाध्याय पर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी का विरोध करने का आरोप है।

उपाध्याय को विधानसभा में बसपा के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वह अब पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम के पत्र के अनुसार, रामवीर उपाध्याय न केवल लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए, बल्कि चेतावनी के बाद भी उन्होंने लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी का खुलकर विरोध और विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों का समर्थन किया।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान रामवीर उपाध्याय की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह आगरा से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री एसपी सिंह बघेल के गले मिल कर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दे रहे थे। हालांकि तब उपाध्याय ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि बघेल उन्हें रास्ते में मिल गए थे और उन्होंने उनकी कुशलक्षेम पूछकर बधाई दे दी। 

गौरतलब है कि बसपा ने रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया। इसके बाद रामवीर उपाध्याय अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के साथ चुनाव प्रचार में भी दिखे।

यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रामवीर उपाध्याय अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके भाई मुकुल उपाध्याय पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने भाई रामवीर पर उन्हें बसपा से निकलवाने का आरोप लगाया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago