शिलांग, 27 जुलाई। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया। उन्हें यहा आज अचानक बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया ािा। खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग के अनुसार 84 वर्षीय कलाम यहां एक समारोह में भाग लेने आये थे और अचानक बीमार पड़ गए। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इालज के दौरान पौने आठज उनहोंने अंमि सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है।