नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

प्रणब मुखर्जी ने सोमवार दोपहर एक ट्वीट में स्वयं यह जानकारी दी। मुखर्जी ने बताया कि वे एक अन्‍य बीमारी के सिलसिले में अस्‍पताल गए थे जहां उनकी कोविड-19 टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्व राष्‍ट्रपति ने उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को सेल्‍फ आइसोलेट करने और अपना कोविड-19 टेस्‍ट कराने की अपील की है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अभी थमी नहीं है। कुल केसों की संख्या 22.15 लाख से ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल 6.34 लाख से ज्यादा कोरोना केस ऐक्टिव हैं जबकि 15.35 लाख से ज्यादा लोग इससे ठीक हो चुके हैं। अबतक 44,386 लोगों को इस वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है। 

error: Content is protected !!