Bharat

Fraud by App : चीनी महिलाओं ने ऐप के जरिये बिछाया ठगी का जाल, 40 हजार लोगों से दो माह में ऐंठे 5 करोड़

नई दिल्ली। (Fraud by App) दो चीनी महिलाओं ने अपने गैंग के साथ ऐसा जाल बिछाया कि एक-एक कर 40 हजार लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा बैठे। ऐप के जरिए चलाए जा रहे इस गोरखधंधे में लोगों को ऐसी लुभावनी मार्केटिंग स्कीम बताई गई जिसमें मालवेयर था।   

ऑनलाइन ठगी करने वाले इस शातिर गिरोह का आखिरकार दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने भंडाफोड़ कर दिया। साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने शनिवार को बताया कि ये ठग इतने शातिर थे कि दो महीने में भी 40 हजार लोगों को ठग लिया। गिरफ्तार लोगों में 27 साल की चाओहोंग देंग दाओयोंग  (Chaohong Deng Daoyong) और 54 साल की वू जियाज़ी  (Wu Jiazhi) चीन के सिन्हुआ प्रांत की रहने वाली हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से करीब 25 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। इनके अलग-अलग बैंक खातों में 4.75 करोड़ रुपये जमा हैं। इन खातों को ब्लॉक कर दिया गया है।

ऐसे करते थे फ्राड

अन्येष रॉय ने बताया कि इस ठगी की शुरुआत होती एक ऐप डाउनलोड करवाने से होती थी। इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप मैसेज के जरिए टारगेट लोगों को एक लिंक सर्कुलेट किया जाता था। इस मैसेज में एनक्रिप्टेड शॉर्ट यूआरएल होता था, जिसके जरिए newworld.apk ऐप डाउनलोड होता था। डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि इस यूआरएल की फॉरेन्सिक टीम से जांच कराई गई जिसमें पता चला कि यह एक मालवेयर है। इस ऐप पर रोजाना 30 मिनट बिताने वालों को 3000 रुपये तक का रोजाना कमीशन देने का ऑफर दिया जाता था। उन्हें बताया जाता था कि उनका काम फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इंटरनेट सेलेब्रिटीज को प्रमोट करने का रहेगा। टास्क पूरा करने पर 6 रुपये, उसके बाद वीआईपी अकाउंट ऐप के जरिए फेसबुक, यूट्यूब आदि पर इंटरनेट सेलेब्रिटी का प्रमोशन करने पर यूजर के अकाउंट में 6 रुपये डाल दिए जाते थे। और अधिक पैसे कमाने के लिए वीआईपी अकाउंट लेना होता था लेकिन इनके लिए यूजर को रुपये देने होते थे।

डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि इस ऐप के जरिए उससे करीब 50 हजार रुपयों की ठगी की गई है। महिला ने बताया कि उसे इस ऐप का लिंक एक सहकर्मी ने भेजा था।

डीसीपी ने बताया कि जो ऐप डाउनलोड करवाया जाता था वह बहुत सारी खतरनाक जानकारियां हासिल कर लेता था। इसमें नए सॉफ्टवेयर पैकेज इंस्टॉल करने की परमिशन, फोटो लेने और वीडियो बनाते की परमिशन, एसडीकार्ड को रीड करने, बदलने या उसका कंटेंट डिलीट करने की परमिशन शामिल है। यह यूजर के फोनबुक और मैसेज को भी पढ़ लेता था।

यह ऐप QQ ब्राउजर भी डाउनलोड कर देता था जिसे जून 2020 में ही भारत सरकार ने बैन कर दिया है। डीसीपी अन्येष रॉय  ने बताया कि ऐप और वेबसाइट के आईपी एड्रेस चीनी कंपनियों के पाए गए। छानबीन से पता चला है कि फ्रॉड के कमाए गए रुपये अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों के बैंक खातों में जाते थे। इन कंपनियों के पते और उनके भारतीय डायरेक्टर्स संदेहास्पद पाए गए। कुछ कंपनियों के मुख्य डायरेक्टर चीनी पाए गए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago