ट्राई डीटीएच नेटवर्क्स के बीच इंटरकनेक्टिविटी को लागू करने पर काम कर रहा है। इसे इस वर्ष के अंत तक लागू करने की योजना है।

नई दिल्ली। ट्राई उपभोक्ताओं के लिए डीटीएच सेवा प्रदाता में बदलाव को जल्द ही आसान करने वाला है। जल्द ही उपभोक्ता बिना नया सेट-टॉप बॉक्स खरीदे डीटीएच सेवा में बदलाव कर पाएंगे। ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा के अनुसार, प्राधिकरण डीटीएच नेटवर्क्स के बीच इंटरकनेक्टिविटी को लागू करने पर काम कर रहा है। इसे इस वर्ष के अंत तक लागू करने की योजना है। इससे उपभोक्ता एक डीटीएच को दूसरे डीटीएच में बिना सेट-टॉप बदले स्विच कर पाएंगे। उनको अपने सेट-टॉप बॉक्स में सिर्फ नया सॉफ्टवेयर लोड करना होगा।

इस नई व्यवसाथ के लागू होने के बाद डीटीएच नेटवर्क्स में स्विच करना तो आसान हो जाएगा लेकिन इससे एसटीबी की सिक्योरिटी प्रभावित हो सकती है। कंटेंट कंपनियां ट्राई के इस निर्णय का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है की एसटीबी में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से उनका एन्क्रिप्शन टूट सकता है और इससे कंटेंट की नकल भी की जा सकती है। दूसरी ओर ट्राई का मानना है की एसटीबी को प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर की तरह नहीं बेचा जाना चाहिए। उसका यह मानना है की डीटीएच कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर को उपभोक्ताओं के सेवा बदलने पर उनके सेट-टॉप बॉक्स में डाउनलोड करने में सक्षम होंगी।

error: Content is protected !!