अलविदा चांदनी!… पंचतत्व में विलीन में हो गयी श्रीदेवी, राजकीय सम्मान के साथ हुई अत्येष्टि

नयी दिल्ली। बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गयीं। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले वेस्ट में स्थित विले पार्ले सेवा समाज श्मशान भूमि पर किया गया। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उनके पार्थिव शरीर को मुखग्नि दी। इससे पूर्व श्रीदेवी की शवयात्रा को राजकीय सम्मान के साथ उनके निवास से श्मशान भूमि तक लाया गया। जहां मुम्बई पुलिस ने की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। श्रीदेवी को बेहतरीन अदाकारी के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। इसलिएश्रीदेवी का शव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर लाया गया था।

श्मशान भूमि पर ये रहे उपस्थित

इस दौरान जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, शाहरुख खान, प्रसून जोशी, अनुपम खेर, गुलजार, महेश भूपति, लारा दत्ता, अनिल अंबानी, अनुपम खेर और अर्जुन रामपाल, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा, रणधीर और राजीव कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने श्मशान घाट पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले बीती सोमवार रात 10.30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। यहां सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, पूनम ढिल्‍लन, राजपाल यादव, राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा समेत कई हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किये। उनका घर मुंबई के लोखंडवाला में ग्रीन एकर्स है और उनके पार्थिव शरीर को यहीं लाया गया था। एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर पहुंचे थे। उनके साथ अमर सिंह और अनिल अंबानी भी दिखे।

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को शवयात्रा के लिए दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। लाल बनारसी साड़ी में सजी श्रीदेवी के माथे पर बड़ी बंदी, होंठों पर लिपिस्टिक और गले में हार है। पार्थिव शरीर के पास सफेद फूल पड़े थे। लग रहा था मानो अभी बोल उठेंगी श्रीदेवी। तस्वीरों से साफ है कि श्रीदेवी अपने आखिरी सफर भी वही जलवा दिखा जिस नज़ाकत के साथ उन्होंने बीते पांच दशक तक बॉलीवुड से लेकर तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सिनेमा को अपना योगदान दिया।

bareillylive

Share
Published by
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago