Bharat

अब छत्तीसगढ़ की पेपर मिल में गैस रिसाव, अस्पताल में भर्ती 7 मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर

रायगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग कर रहे भारत के औद्योगिक क्षेत्र के लिए यह गुरुवार अच्छा नहीं रहा। विशाखापट्टनम​ की  एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में गैस रिसाव से कई लोगों की मौत के कुछ ही घंटों बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में भी गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। यहां 7 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई गई है।  मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

रायगढ़ के एसपी संतोष सिंह ने बताया कि जिस समय यह रिसाव हुआ, मजदूर एक टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान वे खतरनाक गैस के संपर्क में आए और गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। रायगढ़ के कलेक्टर यशवंत कुमार दिन के करीब 3 बजे एसपी के साथ पीड़ितों से मिलने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बताया कि मिल के मालिक ने शुरुआत में घटना को छिपाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना नहीं दी। अधिकारियों ने कहा कि मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते मिल बंद थी। मिल मालिक संयंत्र चालू करने के लिए सफाई का कार्य करा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। सफाई के दौरान 7 मजदूर किसी जहरीली गैस के संपर्क में आए और बीमार हो गए। सभी की स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में इनमें से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों के दल को भी घटनास्थल पर भेजा गया।

ये 7 मजदूर हुए हादसे का शिकार

1. डोलामणि सिदार (35) 

2. सुरेंद्र गुप्ता (28)

3. अपधर मालाकार (40) 

4. पुरन्धन कुमार (21) 

5. अनिल कुमार (22) 

6. निमाणी भोय (40) 

7. रंजीत सिंह (34)

इससे पहले गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोग जब अपने-अपने घरों में सोए थे, अचानक सांस लेना दूभर होने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, 1 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। ऐसा एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में स्टाइरीनगैस की रिसाव के चलते हुआ। दोपहर होते-होते मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago