नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी (Chief of Staff Committee) के नए चेयरमैन होंगे। वह शुक्रवार को यह जिम्मेदारी संभालेंगे। जनरल रावत वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ की जगह लेंगे। यह पद वरिष्ठतम सदस्य को रोटेशन के आधार पर रिटायरमेंट तक दिया जाता है।

30 सितंबर को पद से सेवानिवृत्त हो रहे वायुसेना अध्यक्ष सीओएससी के बैटन को शुक्रवार सुबह 11 बजे सेना प्रमुख बिपिन रावत को सौंप देंगे। एयर चीफ मार्शल धनोआ ने एक जून को पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की जगह चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी के चेयरमैन का पद संभाला था।

चीफऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। माना जा रहा है कि यह शायद इस तरह का आखिरी समारोह होगा क्योंकि सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त करने की घोषणा कर चुकी है जो देश का वरिष्ठतम रक्षा अधिकारी होगा। चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमेन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होती है। देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने का दायित्व भी सीओएससी का ही होता है।

error: Content is protected !!