कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाने के साथ ही तकरीबन 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के जीनियस (अभिनेता और डायलॉग लेखक) कहे जाने वाले कादर खान नहीं रहे। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। कादर खान के बेटे सरफराज तथा एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब चार बजे उन्होंने टोरंटो के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। कादर खान के परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं।
सरफराज ने हाल ही में बताया था कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के चलते उनके पिता की दिमाग से शरीर को चलाने वाली सारी हरकतों पर प्रभाव पड़ा था। उन्हें सांस से संबंधित परेशानी भी लगातार हो रही थी। खबरों की मानें तो कादर खान को सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण ही एडमिट किया गया था जहां परीक्षण में उनमें निमोनिया के लक्षण भी नजर आए। पिछले साल उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी।
कादर खान ने 1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाने के साथ ही तकरीबन 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे। वह 10 साल से सिल्वर स्क्रीन और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए थे। वह कई साल से अपने बेटे और बहू के साथ कनाडा में रह रहे थे। कादर खान ने 2014 में बीमार होने के बावजूद पवित्र हज यात्रा की थी। उस दौरान उनकी कई तस्वीरें मीडिया में आई थीं।
कादर खान जितने अच्छे अभिनेता थे, उतने ही बेहतरीन लेखक भी थे। उनके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़े रहते थे। अमिताभ बच्चन के भी कई सुपरहिट किरदारों और दमदार डायलॉग्स के पीछे कादर खान ही थे। अमिताभ की सुपरहिट फिल्मों ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘लावारिस’, ‘शराबी’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नसीब’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ आदि के डायलॉग्स कादर खान ने ही लिखे थे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…