जीनियस फिल्मकार कादर खान का लंबी बीमारी के बाद टोरंटो में निधन

कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाने के साथ ही तकरीबन 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जीनियस (अभिनेता और डायलॉग लेखक) कहे जाने वाले कादर खान नहीं रहे। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। कादर खान के बेटे सरफराज तथा एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब चार बजे उन्होंने टोरंटो के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। कादर खान के परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं।

सरफराज ने हाल ही में बताया था कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के चलते उनके पिता की दिमाग से शरीर को चलाने वाली सारी हरकतों पर प्रभाव पड़ा था। उन्हें सांस से संबंधित परेशानी भी लगातार हो रही थी। खबरों की मानें तो कादर खान को सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण ही एडमिट किया गया था जहां परीक्षण में उनमें निमोनिया के लक्षण भी नजर आए। पिछले साल उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी।

300 फिल्मों में किया था अभिनय

कादर खान ने 1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाने के साथ ही तकरीबन 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे। वह 10 साल से सिल्वर स्क्रीन और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए थे। वह कई साल से अपने बेटे और बहू के साथ कनाडा में रह रहे थे। कादर खान ने 2014 में बीमार होने के बावजूद पवित्र हज यात्रा की थी। उस दौरान उनकी कई तस्वीरें मीडिया में आई थीं।

कादर खान ने ही लिखा था अमिताभ बच्‍चन का ‘नसीब’

कादर खान जितने अच्छे अभिनेता थे, उतने ही बेहतरीन लेखक भी थे। उनके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़े रहते थे। अमिताभ बच्‍चन के भी कई सुपरहिट किरदारों और दमदार डायलॉग्‍स के पीछे कादर खान ही थे। अमिताभ की सुपरहिट फिल्‍मों ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘लावारिस’, ‘शराबी’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नसीब’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ आदि के डायलॉग्‍स कादर खान ने ही लिखे थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago