ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले रेल यात्रियों के लिए Good News!

नई दिल्ली, 18 अगस्त। वेटिंग लिस्ट यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर कोई यात्री ट्रेन का सफर कर रहा है और उसकी टिकट ऐन वक्त पर कन्फर्म नहीं हो पाती है या फिर वेटिंग लिस्ट में ही रह जाती है, तो ऐसी स्थिति में अब यात्री को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिन रेल यात्रियों की वेटिंग लिस्ट वाली टिकट कन्फर्म नहीं होगी उनके लिए बैकअप ट्रेनें चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जिन यात्रियों की टिकट कन्फर्म नहीं है वे अपने रूट की ही किसी दूसरी वैकल्पिक ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में उनका वेटिंग टिकट ही मान्य होगा। साथ ही यात्रियों के पास टिकट रद्द कराने और रिफंड की सुविधा भी रहेगी।

रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार सक्सेना के मुताबिक वेटिंग टिकट लेने वाले यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने की स्थिति में ऑपशनल ट्रेन में यात्रा की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव अभी शुरूआती स्तर पर है। उन्होंने बताया कि हर रूट पर कुछ ट्रेनें हमेशा फुल रहती हैं, खासतौर पर इन ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी हुआ करती है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव के तहत इन ट्रेनों को उस अमुक ट्रेन के पीछे चलाया जाएगा। मतलब जिस ट्रेन में यात्री का टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, ठीक उसके पीछे वेट लिस्टेड पैसेंजर जानेवाली दूसरी वैक्लपिक ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

सक्सेना ने कहा कि आमतौर पर हर रूट पर कई ट्रेनें चलती हैं, ऐसे में हम एक ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर दूसरी ट्रेन में यात्रा की सुविधा दिए जाने पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यकीनन यह यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए ही बेहतर योजना साबित होनेवाली है । क्योंकि रेलवे में रोजाना लाखों टिकट वेटिंग लिस्ट टिकट होने की वजह से कैंसिल होते है । साथ ही रोजना लाखों लोग अलग-अलग ट्रेनों में सिर्फ इसलिए सफर नहीं कर पाते है क्योंकि यात्रा के दिन उनका टिकट वेटिंग लिस्ट की सूची में ही रह जाता है और कन्फर्म नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में यात्री के पास टिकट रद्द करवाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago