देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश को ही बॉलीवुड डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने जा रही है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। फिल्मों की शूटिंग के लिए बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई शुल्क नहीं ले रही है। वहीं फिल्म यूनिटों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तराखंड को जल्द ही ‘फिल्म सिटी’ के तौर पर भी विकसित किया जाएगा।
गुरुवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए अगले माह टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही केदारनाथ में आदि अनंत शिव का लेजर शो भी आयोजित करने की तैयारी है।
नगर निकाय चुनाव में देरी विपक्ष की देन
समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन विपक्ष के कुछ लोगों की वजह से चुनाव में देरी हुई है।