नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन (festival season) से पहले एक बार फिर कोरोना को लेकर आगाह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अभी भी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। ऐसे में सामूहिक समारोहों से बचें और घर में ही त्योहार मनाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अगर किसी सामारोह में जाना जरूरी हो तो पूरी तरह से वैक्सीनेशन के बाद ही जाएं। उन्होंने लोगों को घर में ही त्योहार मनाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी।

नीति आयोग के सदस्य और कोविड-19 टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल ने कहा, “गणेश चतुर्थी, दिवाली और ईद आने वाले हैं। इस साल भी पिछले साल की तरह इन्हें प्रतिबंधात्मक तरीके से मनाने की आवश्यकता होगी और हम सभी से घर पर रहने की अपील करते हैं।” स्वास्थ्य मंत्रालय की समाचार ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, “पिछले साल की तरह ही त्योहारों को मनाया जाना चाहिए। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना अनिवार्य है।”

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा, “हम अभी भी कोविड-19 की दूसरी लहर में हैं और इसलिए देश में सभी से अपील करते हैं कि अपने क्षेत्र में सभी कोविड प्रतिबंधों को जारी रखें। COVID-19 SOPs (कोरोन  के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन करें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखें।”

42 जिलों में रोजाना 100 से ज्यादा मामले आ रहे

राजेश भूषण ने बताया कि 10 मई के बाद से देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। देशभर में पिछले हफ्ते आए कोरोना के कुल मामलों में से 69% मामले सिर्फ केरल से आए हैं। वहां फिलहाल एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जून में 279 जिलों में रोजाना 100 से ज्यादा केस मिल रहे थे। अभी भी 42 जिलों में कोरोना के रोज 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

error: Content is protected !!