नई दिल्ली। (Patanjali relieved in dispute over Coronil trademark)लॉंच किए जाने के बाद से ही किसी न किसी वजह से विवादों में घिरी रही पतंजलि फार्मेसी की दवा कोरोनिल (Coronil) के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव को गुरुवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई की कंपनी अरुद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की याचिका को रद्द करते पतंजलि के अपने उत्पाद का ट्रेडमार्क कोरोनिल रखने पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। इस कंपनी ने दावा किया था कि वर्ष 1993 से कोरोनिल नाम उसके पास है।
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाते हुए मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी जिसमें उसने पतंजलि को कोरोनिल ट्रेडमार्क शब्द का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। चेन्नई की कंपनी की इस अर्जी पर सुनवाई से इन्कार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को बड़ी राहत दी है।
दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पहले पतंजलि पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए इस ट्रेडमार्क के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। लेकिन, इसके बाद दो जजों की पीठ ने एकल पीठ के आदेश पर रद्द करते हुए पतंजलि को राहत देते हुए ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। इसके बाद अरुद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को सुनवाई से इन्कार कर दिया। मतलब साफ है कि अब मामला मद्रास हाईकोर्ट में ही चलेगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…