Bharat

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामला: दिशा रवि के बाद दिल्ली पुलिस को निकिता जैकब और शांतनु की तलाश

नई दिल्ली। ग्रेटा थनबर्ग गूगल टूलकिट मामले में बेंगलुरु की 22 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस को अब निकिता जैकब (Nikita Jacob) और शांतनु (Shantanu) की तलाश है। उसने दिल्ली की एक अदालत में दोनों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसके आधार पर अदालत ने इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया है। टूलकिट केस में बेंगलुरु की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है जिसे अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी संगठन पॉएटिक जस्टिस फाउंडेशन (Poetic Justice Foundation) के संस्थापक एमओ धालीवाल ने निकिता से उसके सहयोगी पुनीत के जरिए संपर्क किया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दिशा और निकिता ने एमओ धालीवाल के साथ जूम ऐप पर मीटिंग की थी। इस मीटिंग का मकसद 26 जनवरी से पहले सोशल मीडिया पर खलबली मचाना था।

ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के सपोर्ट में टूलकिट शेयर की थी

यह मामला देश के आंदोलनकारी किसानों से जुड़ा है जो दिल्ली की सीमाओं पर 82 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। 3 फरवरी को 18 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने दो सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थीं। पहली पोस्ट में उन्होंने किसानों का समर्थन किया था जबकि दूसरी पोस्ट में एक टूलकिट शेयर की थी। यह टूलकिट दरअसल एक गूगल डॉक्यूमेंट था। इसमें ‘अर्जेंट और ऑन ग्राउंड एक्शंस’ का जिक्र था।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इसे सरकार विरोधी मानते हुए टूलकिट बनाने वालों के खिलाफ 4 फरवरी, 2021 को देशद्रोह और साजिश रचने के आरोप में एफाईआर दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस ने गूगल से इस टूलकिट से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा और इसके बाद दिशा की गिरफ्तारी हुई।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार दिन पहले यानी 11 फरवरी को निकिता जैकब के घर जाकर उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की पड़ताल की थी। दिल्ली पुलिस ने तब निकिता से कहा था कि वह फिर से आएगी लेकिन दोबारा पहुंचने पर निकिता गायब हो चुकी था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि निकिता गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रही है। उसने अंतरिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में आवेदन दिया है।

टूलकिट मामले में शांतनु चौथा नाम है। दिल्ली पुलिस ने अभी सिर्फ इतना बताया है कि शांतनु भी टूलकिट से जुड़ा हुआ था। उसके बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।

कौन है निकिता जैकब?

विवाद छिड़ने पर निकिता ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था। दावा किया जा रहा है कि तब उसने अपने प्रोफाइल में खुद का परिचय बॉम्बे हाई कोर्ट की वकील, पर्यावरणविद् और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े होने के रूप में दे रखा था। हालांकि, नए प्रोफाइल में उसने आप से अपने संबंध की बात हटा दी है। ट्विटर यूजर विजय पटेल ने दावा किया है कि निकिता ने 30 जनवरी, 2021 को ‘सॉलिडेरिटी विद इंडियन फार्मर्स’ के नाम से डॉक्युमेंट तैयार किया था। दावा है कि उसने इंस्टाग्राम पर News Infuse नाम से एक अकाउंट भी बना रखा है जहां पर वह प्रॉपगैंडा फैलाती रहती है।


निकिता ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक वेबसाइट का लिंक शेयर किया है। इस वेबसाइट पर उसने अपना परिचय देते हुए बताया है कि वो एक वकील है। साथ ही, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करती रहती है। वेबसाइट के मुताबिक, निकिता सही के पक्ष में खड़ा होना चाहती है लेकिन आखिर में वह अनचाहे गलती कर बैठती है। वह अपने बारे में कहती है कि उसे कोई भी आसानी से प्रभावित कर सकता है। निकिता अपने बारे में बताते हुए कहती है कि वह लेखक, गायिका और वॉइस आर्टिस्ट बनना चाहती है। फोटॉग्राफी भी कर लेती है और खाना भी बना लेती है।

नकिता कहती है कि उसे वर्गविभेद बिल्कुल पसंद नहीं है। वह कहती है, “मैं किसी भी उम्र या पृष्ठभूमि के व्यक्ति से बातचीत करके आसानी से जुड़ सकती हूं।” वह खुद को गहन आलोचक भी बताती है और कहती है कि उसे तथ्यों और आंकड़ों का तार्किक और भावनात्कम, दोनों स्तर पर विश्लेषण करना पसंद अच्छा लगता है। वह मुंबई में एक कैथलिक इसाई परिवार में जन्मी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago