Bharat

गुजरात दंगाः सुप्रीम कोर्ट का बिलकिस बानो को 50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी व आवास देने का आदेश

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगा मामले में सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार को दंगा पीडि़त बिलकिस बानो को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गुजरात सरकार को बिलकिस बानो को सरकारी नौकरी और नियमानुसार आवास देने का भी आदेश दिया है। खंडपीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल हैं। 

मंगलावार को हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने मामले के साक्ष्य नष्ट करने के दोषी आईपीएस अधिकारी आरएस भगोरा को दो पद डिमोट करने की राज्य सरकार की सिफारिश को चार हफ्ते में लागू करने का भी आदेश दिया है। भगोरा 31 मई को रिटायर होने वाले हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में गुजरात सरकार ने पीड़िता बिलकिस बानो को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की पेशकश की थी। पिछली सुनवाई में बिलकिस बानो ने इस पेशकश को पीठ के समक्ष ठुकरा दिया था। पिछली सुनवाई में ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍य सरकार से गुजरात हाईकोर्ट की ओर से दोषी ठहराए गए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी करने के लिए भी कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान सवाल उठाया था कि केस में सजायाफ्ता पुलिस वाले और डॉक्टर काम कैसे कर सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा था कि दोषी पुलिसवालों व डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है, इस बात की जानकारी दी जाए।

गुजरात हाईकोर्ट ने चार मई 2017 को भारतीय दंड संहिता की धारा-218 (अपनी ड्यूटी का निर्वहन ना करने) और धारा 201 (सुबूतों से छेड़छाड़ करने) के तहत पांच पुलिसकर्मियों और दो डॉक्टरों को दोषी ठहराया था। 10 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने एक आइपीएस अधिकारी समेत दो डॉक्टरों और चार पुलिसकर्मियों की अपील को खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ सबूत बिल्‍कुल साफ हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील खारिज करते हुए यह भी कहा था कि सुनवाई अदालत ने बिना किसी कारण के उन्हें बरी कर दिया था। 

गौरतलब है कि गुजरात में सेवारत आईपीएस अधिकारी आरएस भगोरा समेत चार अन्य पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट ने दोषी करार दिया था। हालांकि, एक पुलिसकर्मी इदरीस अब्दुल सईद ने सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago