isis
photo courtsy : ANI

नई दिल्ली। गुजरात में आईएसआई से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को गुजरात आतंकविरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है।मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये दोनों सगे भाई बताये जा रहे हैं और दोनों कंप्यूटर के अच्छे जानकार माने जा रहे हैं।बताया जा रहा है दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से गन पाउडर के साथ तमाम विस्फोटक बनाने वाले कागजात मिले हैं।

गिरफ्तार किए आतंकी में बड़े भाई का नाम वसीम और छोटे भाई का नाम नईम बतया जा रहा है। वसीम ने एमसीए और नईम ने बीसीए किया है। पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की है उसके मुताबिक पिछले दो साल से ये दोनों आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में थे। जिस हैंडलर के संपर्क में ये दोनों थे उनसा प्रोफाइल नाम ‘बिग कैट’ है।

गिरफ्तार किए गए आतंकियो ने गुजरात में 15 दिन पहले एक धार्मिक स्थल पर हमले की य़ोजना बनाई थी। सुरक्षा की वजह से हमला योजना को अंजाम नहीं दे पाया है। गुजरात से पहली बार आईएसआईएस के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए ने कुछ दिन पहले यूपी से मुफ्ती अब्दुल कासमी को गिरफ्तार किया था। गुजरात से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के संबंध कासमी से भी बताए जा रहे हैं। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है ताकि इन गिरफ्तार भाइयों से और जानकारी हासिल की जा सके।

 

 

error: Content is protected !!