गांधीनगर। गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रतिष्ठा का सवाल बने अहमद पटेल चुनाव जीत गये। मंगलवार 8 अगस्त को राज्यसभा के लिए हुए मतदान में अहमद पटेल को 44 वोट मिले। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जीत हासिल की। अमित शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे, जबकि अहमद पटेल पांचवी बार राज्यसभा में जाएंगे। भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को तीसरी सीट के लिए उम्मीदवार बनाया था। उन्हें अहमद पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस अहम जीत के बाद पटेल ने ट्वीट किया- ’सत्यमेव जयते’। पटेल ने अपनी इस जीत के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपनी इस जीत के लिए कांग्रेस के विधायकों और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। पटेल ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में आगामी चुनाव जीतेगी।
अहमद पटेल ने जीत के बाद कहा कि यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।
बता दें कि गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार रात यहां सात घंटे की देरी के बाद शुरू हुई। इससे पहले चुनाव आयोग ने दो बागी कांग्रेस विधायकों के वोट अमान्य करने का फैसला किया। इससे पहले कांग्रेस को बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात राज्यसभा चुनाव में उसके दो विधायकों के डाले गये वोटों को ‘मतपत्रों की गोपनीयता’ का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस की आपत्ति के बाद खारिज कर दिया था। आयोग ने निर्वाचन अधिकारी से कांग्रेस विधायक भोलाभाई गोहिल और राघवजी भाई पटेल के मतपत्रों को अलग करके मतगणना करने को कहा था। आयोग के आदेश के अनुसार मतदान प्रक्रिया का वीडियो फुटेज देखने के बाद पता चला कि दोनों विधायकों ने मतपत्रों की गोपनीयता का उल्लंघन किया था।इसके कुछ ही देर बाद भाजपा ने भी कहा उसके कुछ विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की है, उनके वोट भी निरस्त होने चाहिए। काफी देर तक यही खेल चलता रहा। देर रात मतगणना शुरू हो सकी। हालांकि अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत पहले ही तय मानी जा रही थी। सारा गणित अहमद पटेल और राजपूत की सीट को लेकर था।