बलात्कार के दोषी राम रहीम को 20 साल की कैद, रोना-गिड़गिड़ाना भी नहीं आया काम

रोहतक़। दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज सीबीआई अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की कैद और 15-15 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी। कोर्ट ने कहा है कि ये पैसा पीड़िताओं को दिए जाएंगे। हालांकि सजा सुनते वक्त राम रहीम रोये और गिड़ागिड़ाकर जज से माफी भी मांगी, लेकिन अंततः पाप की सजा मिल ही गयी। राम रहीम के 15 साल पुराने इस मामलों में सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनरिया जेल में ही अदालत लगायी गयी थी।

इस फैसले की खास बात यह है कि दोनों सजाएं एकसाथ नहीं चलेंगी। 10 साल की एक सजा पूरी होने के बाद 10 साल की दूसरी सजा भी राम रहीम को भोगनी होगी। इस प्रकार राम रहीम को कुल 20 साल जेल में रहकर सश्रम कारावास की सजा काटनी होगी।

सुरक्षा कारणों से सजा सुनाने के लिए सीबीआई के जज जगदीप सिंह हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनरिया पहुंचे और करीब 2ः30 बजे सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान दोनों पक्षों को बहस के लिए न्यायाधीश ने 10-10 मिनट का समय दिया। दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद सजा सुनायी गयी।

इससे पूर्व हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये थे। हरियाणा और पंजाब में हाईअलर्ट है और भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि सुनारिया जेल रोहतक शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित है और कारागार परिसर की ओर जाने वाले मार्ग में कई सुरक्षा अवरोधक लगाये गये हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुनारिया जेल की तीन स्तरीय सुरक्षा की जा रही है। अर्धसैन्य बल तथा हरियाणा पुलिस को जेल की सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि सेना को दिल्ली और हिसार में स्टैण्डबाय रखा गया है। शहर में लगातार फ्लैग मार्च किया गया और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल हालात पूरी तरह काबू में हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

 

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago