ABVP के खिलाफ अभियान से हटी शहीद की बेटी गुरमेहर कौर

नई दिल्‍ली।दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने आज एफआईआर दर्ज कर लिया है।

एबीवीपी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और गुरमेहर को कथित धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी के मीडिया संजोयक ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है। गुरमेहर कौर ने मंगलवार को कहा है कि मैं इस अभियान से खुद को अलग कर रही हूं। डीयू की इस छात्रा ने अब खुद को अकेला छोड़ने की अपील की। गुरमेहर ने आज ट्वीट कर कहा कि उन्‍हें अकेला छोड़ दिया जाए। मुझे अब कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे जो कहना था, वो मैंने कह दिया है। आप सभी का शुक्रिया,मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं। एआईएसए समर्थक छात्रा ने कहा कि ये मुहिम मेरे नहीं बल्कि छात्रों के लिए है। गुलमेहर ने आज सुबह सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और इस कैंपेन में शामिल लोगों को आगे की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं भी दीं। डीयू में मंगलवार को एआईएसए समर्थक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब शहीद की बेटी इस मार्च में शामिल नहीं होगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरमेहर ने छात्र संगठन एआईएसए की ओर से डीयू में निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा कि मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है। करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में बीते दिनों हिंसक झड़पों के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था, जो काफी वायरल हो गया। देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसका व्यापक समर्थन किया।

रिपोर्टों के अनुसार, गुरमेहर कौर ने बीते दिनों दावा किया था कि छात्र इकाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ने पर उसे कथित तौर पर ‘दुष्कर्म की धमकी’ मिल रही है। इस मामले में गुरमेहर ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की। गुरमेहर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ अभियान शुरू किया था। सोशल मीडिया पर उसका ये अभियान वायरल हो गया और विभिन्न विश्वविद्यालयों से उसे काफी समर्थन मिला। आयोग को दी गई शिकायत में गुरमेहर ने कहा कि जबसे उसने रामजस कॉलेज की घटना के बाद ‘राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा’ की आलोचना की है, तबसे कथित तौर पर उसे सोशल मीडिया पर ‘दुष्कर्म’ की धमकी मिल रही है।

शहीद की बेटी को धमकियां मिलने की खबरें आने के साथ दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि वह युवती की सुरक्षा की मांग से जुड़े दिल्ली महिला आयोग के पत्र की समीक्षा कर रही है। दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष मालीवाल ने अपने खत में लिखा, ‘स्थिति और मिलने वाली धमकियों की गंभीरता को देखते हुए ये अनुसंशा की जाती है कि लड़की और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए तथा बदसलूकी करने वालों के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज की जाए।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago