ABVP के खिलाफ अभियान से हटी शहीद की बेटी गुरमेहर कौर

नई दिल्‍ली।दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने आज एफआईआर दर्ज कर लिया है।

एबीवीपी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और गुरमेहर को कथित धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी के मीडिया संजोयक ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है। गुरमेहर कौर ने मंगलवार को कहा है कि मैं इस अभियान से खुद को अलग कर रही हूं। डीयू की इस छात्रा ने अब खुद को अकेला छोड़ने की अपील की। गुरमेहर ने आज ट्वीट कर कहा कि उन्‍हें अकेला छोड़ दिया जाए। मुझे अब कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे जो कहना था, वो मैंने कह दिया है। आप सभी का शुक्रिया,मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं। एआईएसए समर्थक छात्रा ने कहा कि ये मुहिम मेरे नहीं बल्कि छात्रों के लिए है। गुलमेहर ने आज सुबह सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और इस कैंपेन में शामिल लोगों को आगे की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं भी दीं। डीयू में मंगलवार को एआईएसए समर्थक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब शहीद की बेटी इस मार्च में शामिल नहीं होगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरमेहर ने छात्र संगठन एआईएसए की ओर से डीयू में निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा कि मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है। करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में बीते दिनों हिंसक झड़पों के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था, जो काफी वायरल हो गया। देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसका व्यापक समर्थन किया।

रिपोर्टों के अनुसार, गुरमेहर कौर ने बीते दिनों दावा किया था कि छात्र इकाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ने पर उसे कथित तौर पर ‘दुष्कर्म की धमकी’ मिल रही है। इस मामले में गुरमेहर ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की। गुरमेहर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ अभियान शुरू किया था। सोशल मीडिया पर उसका ये अभियान वायरल हो गया और विभिन्न विश्वविद्यालयों से उसे काफी समर्थन मिला। आयोग को दी गई शिकायत में गुरमेहर ने कहा कि जबसे उसने रामजस कॉलेज की घटना के बाद ‘राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा’ की आलोचना की है, तबसे कथित तौर पर उसे सोशल मीडिया पर ‘दुष्कर्म’ की धमकी मिल रही है।

शहीद की बेटी को धमकियां मिलने की खबरें आने के साथ दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि वह युवती की सुरक्षा की मांग से जुड़े दिल्ली महिला आयोग के पत्र की समीक्षा कर रही है। दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष मालीवाल ने अपने खत में लिखा, ‘स्थिति और मिलने वाली धमकियों की गंभीरता को देखते हुए ये अनुसंशा की जाती है कि लड़की और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए तथा बदसलूकी करने वालों के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज की जाए।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

34 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago