नई दिल्ली।दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज एफआईआर दर्ज कर लिया है।
Delhi Police files FIR on the rape threat to DU Student Gurmehar Kaur pic.twitter.com/OdkFOXqy5R
— ANI (@ANI) February 28, 2017
एबीवीपी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और गुरमेहर को कथित धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी के मीडिया संजोयक ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है। गुरमेहर कौर ने मंगलवार को कहा है कि मैं इस अभियान से खुद को अलग कर रही हूं। डीयू की इस छात्रा ने अब खुद को अकेला छोड़ने की अपील की। गुरमेहर ने आज ट्वीट कर कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। मुझे अब कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे जो कहना था, वो मैंने कह दिया है। आप सभी का शुक्रिया,मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं। एआईएसए समर्थक छात्रा ने कहा कि ये मुहिम मेरे नहीं बल्कि छात्रों के लिए है। गुलमेहर ने आज सुबह सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और इस कैंपेन में शामिल लोगों को आगे की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं भी दीं। डीयू में मंगलवार को एआईएसए समर्थक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब शहीद की बेटी इस मार्च में शामिल नहीं होगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरमेहर ने छात्र संगठन एआईएसए की ओर से डीयू में निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा कि मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है। करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में बीते दिनों हिंसक झड़पों के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था, जो काफी वायरल हो गया। देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसका व्यापक समर्थन किया।
रिपोर्टों के अनुसार, गुरमेहर कौर ने बीते दिनों दावा किया था कि छात्र इकाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ने पर उसे कथित तौर पर ‘दुष्कर्म की धमकी’ मिल रही है। इस मामले में गुरमेहर ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की। गुरमेहर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ अभियान शुरू किया था। सोशल मीडिया पर उसका ये अभियान वायरल हो गया और विभिन्न विश्वविद्यालयों से उसे काफी समर्थन मिला। आयोग को दी गई शिकायत में गुरमेहर ने कहा कि जबसे उसने रामजस कॉलेज की घटना के बाद ‘राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा’ की आलोचना की है, तबसे कथित तौर पर उसे सोशल मीडिया पर ‘दुष्कर्म’ की धमकी मिल रही है।
शहीद की बेटी को धमकियां मिलने की खबरें आने के साथ दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह युवती की सुरक्षा की मांग से जुड़े दिल्ली महिला आयोग के पत्र की समीक्षा कर रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने अपने खत में लिखा, ‘स्थिति और मिलने वाली धमकियों की गंभीरता को देखते हुए ये अनुसंशा की जाती है कि लड़की और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए तथा बदसलूकी करने वालों के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज की जाए।