Bharat

सेना के युद्धाभ्यास के दौरान जिप्सी में आग लगी, 3 जवान जिंदा जले व 5 गंभीर

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र में श्रीगंगानगर जिले के छत्तरगढ़ के पास गुरुवार तड़के करीब 3 बजे युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सेना की जिप्सी में आग लगने से 3 जवान जिंदा जल गए जबकि 5 जवानों की हालत गंभीर है। मृतकों में एक सूबेदार शामिल हैं। आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, हादसे की वजह का और शहीद जवानों के नामों का यह समाचार लिखे जाने तक खुलासा नहीं हुआ था।

शुरुआत में खबर आई थी कि जिप्सी के नहर में पलटने से आग लग गई। अगर ऐसा होता तो पानी से आग बुझ जाती। इसलिए माना जा रहा है कि जिप्सी में युद्धाभ्यास के लिए बारूद या कुछ अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे थे, जिनमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घायल जवानों को सूरतगढ़ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन तीन जवानों की मौत हुई है उनके परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।

बठिंडा की 47-एडी यूनिट के थे जवान

जवान सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा करीब दो से तीन बजे के बीच हुआ। युद्धाभ्यास के तहत जवानों का एक वाहन सूरतगढ़-छत्तरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास था। तभी ये हादसा हुआ। इसमें तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह रुटीन युद्धाभ्यास था जिसके तहत जवानों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं। इसी टास्क को पूरा करते समय यह हादसा हुआ है। सेना के ये जवान बठिंडा की 47-AD यूनिट के बताए जा रहे हैं। ये सभी जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे।

ग्रामीणों ने आग बुझाई

हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ही सबसे पहले आग पर पानी डालकर बुझाया लेकिन तब तक 3 जवान जल चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 5 गंभीर घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। तीनों शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

3 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

3 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

3 days ago