केंद्र सरकार, राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पटेल समुदाय को आरक्षण प्यार से हक दोगे तो ठीक, वरना छीनना हमें भी आता है। उन्होंने कहा कि हम जहां से निकलते हैं, क्रांति वहीं से शुरू हो जाती है। पटेल ने कहा कि युवाओं को हक नहीं मिला तो नक्सलवाद पैदा होगा। हम भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं। हम किसी समाज के खिलाफ नहीं, मगर हमार हक न मिलने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। मोदी साहब हमें सबका साथ, सबका विकास चाहिए।
समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार को को ललकारते हुए कहा कि 1998 में कांग्रेस को उखाड़ फेंका था, अब 2017 में चुनाव फिर होंगे। जो हमारी बात नहीं मानेगा उसे उखाड़ फेंकेंगे। साफ है कि 2017 में हम कमल को भी उखाड़ सकते हैं।
भाषण के बाद हार्दिक से बात करने पुलिस पहुंची, लेकिन हार्दिक ने मांग रखी है कि पहले सीएम आनंदी बेन को बुलाया जाए, तभी वह साथियों के साथ मंच छोड़ेंगे।
पटेल ने कहा कि NRI से पूछा गया कि आप लोग तो समृद्ध पटेल हैं, आपने क्यों आरक्षण का समर्थन किया, उन्होंने कहा कि हमें वहां आरक्षण मिला होता तो अमेरिका न आते। हम पूरे समाज के हक के लिए निकले हैं। आप हमारा विरोध कर रहे हैं इससे ज्यादा बुरी बात ये है कि गुजरात की दूसरी जाति ये सोच कर खुश हो रही है कि देखो ये लोग अंदर अंदर टूट गए हैं। गुज्जर समाज का भी हमें समर्थन है। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपना आंदोलन बाहर ले जाना है तो बताइएगा हम दिल्ली का हाइवे बंद करवा देंगे। हमने उनसे कहा कि कुछ दिन हमें भी गुजरात में गुज्जर बनने दीजिए, हम भी रेल की पटरी उखाड़ेंगे। हम नेताओं से डरते नहीं हैं। कुछ लोगों ने कहा कि तुम्हें रातोंरात उठा लेंगे, मैंने कहा ठीक है उठा कर घर छोड़ देंगे। हमें न सीएम बनना है न कुछ और, हमें तो बस सरदार बनना है। खेती ओबीसी को दे दी कि भाई तू कर। हमने कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं किया, बवाल नहीं किया, लेकिन अगर किसी से बवाल हुआ है तो छोड़ा भी नहीं।
हार्दिक पटेल ने भीड़ के उत्साही कोलाहल के बीच कहा कि कुछ पार्टियां कहती हैं कि आप उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों (आरक्षण 50 प्रतिशत तक सीमित किए जाने) के बारे में नहीं जानते, यह नहीं हो सकता। यदि उच्चतम न्यायालय एक आतंकवादी के लिए तड़के साढ़े तीन बजे बैठ सकता है तो इस राष्ट्र के भविष्य युवाओं के लिए क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि यदि देश के युवा अपने अधिकार की मांग करने के लिए सड़कों पर उतरते हैं और उन्हें वे अधिकार नहीं मिलते तो उनमें से कुछ नक्सली, उनमें से कुछ आतंकवादी बन जाएंगे।
22 वर्षीय हार्दिक पटेल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आपका आंदोलन कांग्रेस समर्थित है, कुछ लोग कहते हैं कि आपका आंदोलन भाजपा से प्रेरित है, जबकि कुछ अन्य कहते हैं कि यह आम आदमी पार्टी प्रायोजित है, लेकिन हम गैर राजनीतिक हैं। हार्दिक ने कहा कि हमने गुजरात से प्रतिनिधि चुने हैं और हमने केंद्र में प्रतिनिधि भेजे हैं, वे सिर्फ वहां कानून बनाने या संविधान संशोधन के लिए नहीं हैं। हमने आपको अपने समुदाय की सेवा करने के लिए भेजा है, हमें केवल अपने अधिकार चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि उनकी मांग का सम्मान किया जाएगा या फिर वे इसे ‘छीन लेंगे।’ युवा नेता ने कहा हम गुजरात में 1.80 करोड़ हैं। हार्दिक ने कहा कि हम (पटेल-खेती करने वाला समुदाय) केवल गुजरात में ही नहीं हैं, देश में भी हमारी बड़ी मौजूदगी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…