नायडू ने कहा, ‘एबीवीपी एक राष्ट्रवादी संगठन है। अन्य संगठनों के अपने विचार हैं और उन्हें अपने विचार जाहिर करने दें। किसी बाहरी को विश्वविद्यालय की शांति भंग करने के लिए परिसर में क्यों जाना चाहिए? कोई जम्मू-कश्मीर के लिए आजादी के नारे कैसे लगा सकता है। आप विश्वविद्यालयों को अलगाववादियों का प्रयोगशाला बनने देना चाहते हैं?’
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘बहुमत की राय से अलग विचार रखना जायज है लेकिन विघटन मंजूर नहीं। कोई भी विघटन को बढ़ावा नहीं दे सकता।’ उन्होंने कहा कि कुछ गुमराह समूह देश के युवा वर्ग को गलत रास्ते पर ढकेलने, सामाजिक तनाव बढ़ाने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूनिवर्सिटी परिसरों में हाल में हुई हिंसा के लिए एक ‘उपद्रवकारी गठजोड़’ को जिम्मेदार करार दिया और दलील दी कि अलगाववादी एवं वाम चरमपंथी कुछ संस्थानों में एक जैसी भाषा बोल रहे हैं।
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स के दक्षिण एशियाई केंद्र के छात्रों से बातचीत के दौरान कुछ सवालों के जवाब में जेटली ने यह टिप्पणी की। छात्रों ने उनसे ‘देश विरोधी’ शब्द के वर्गीकरण और इस हफ्ते दिल्ली युनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में आइसा एवं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बारे में सवाल किए थे।
जेटली ने शनिवार को कहा, ‘देश के विखंडन जैसी चीजें सोचने वाले किसी विचार से मुझे नफरत है। देश की संप्रभुता को बरकरार रखने की रूपरेखा के दायरे में हम वैचारिक तौर पर मतभेद रख सकते हैं, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी आपको इस बात की इजाजत नहीं देती कि आप देश की संप्रभुता पर हमला करें।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसरों में ‘हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’ जेटली ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि भारत और किसी भी समाज में अभिव्यक्ति की आजादी पर बहस होनी चाहिए। यदि आप मानते हैं कि आपको देश की संप्रभुता पर हमला करने का हक है तो इससे मुकाबले के लिए अभिव्यक्ति की आजादी मानने के लिए तैयार रहिए।’
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…