सिन्हा रात दो बजे ही अपने समर्थकों के साथ बड़कागांव के मोहदी गांव के राणा टोला के साथ थे। मोहदी गांव के राणा टोला से रामनवमी जुलूस निकलता है जहां आगे रास्ते में बैरिकेड लगा कर उसे रोक दिया गया है।
इसी बैरिकेड को हटाने की मांग व जुलूस में शामिल होने के लिए सिन्हा यहां पहुंचे थे। पुलिस व ग्रामीणों के बीच इस मुद्दे पर घंटों बातचीत चली और अंत में सिन्हा को हिरासत में लिये जाने की कार्रवाई की गयी।
हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस निकालने को लेकर तनाव की स्थिति है।जिले के बड़कागांव स्थित महूदी से रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है। दशकों से मार्ग विवाद के कारण रामनवमी जुलूस बाधित होता रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हजारीबाग के बड़कागांव से दस किलोमीटर दूर कड़तरी पंचायत है और इसी पंचायत में मोहदी गांव पड़ता है।यहां 200 हिंदू-मुसलिम परिवार के घर हैं। गांव में कोयरी टोला, गड़वा टोला एवं मुसलिमटोला है। गांव में सभी लोग प्रेम-भाव से मिलजुल कर रहते हैं।लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से दुख होता है।
रामनवमी के मौके पर अष्टमी, नवमी एवं दशमी को कोयरी टोला रामनवमी अखाड़ा समिति एवं गड़वा टोला रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से जुलूस निकाला जाता है।गांव में 1984 से सरकार व प्रशासन की पहल पर एक व्यवस्था बनी है कि दोनों संप्रदाय के लोग एक-दूसरे के टोले से जुलूस नहीं निकालेंगे. इसी व्यवस्था का यहां पालन किया जा रहा है। हाल में डीसी-एसपी भी इस गांव गये थे और उन्होंने कहा था कि 15 दिन बाद इस मामले में हम फिर बात करेंगे अौर इससे जुड़े मुद्दे को सुलझायेंगे।
सूत्रों के अनुसार,अखाड़ा के लोग अपने जुलूस को सोनपुरा गांव होते हुए हरली मेला ले जाना चाहते हैं, लेकिन पुरानी व्यवस्था के तहत बैरिकेट कर दिया गया है और वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
इस बार यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में जुलूस निकालने की बात हुई थी। इसके बाद जुलूस नहीं निकालने को लेकर सोमवार को रातभर जिले के डीसी-एसपी ने यशवंत सिन्हा से बात की थी, लेकिन सिन्हा नहीं माने।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…