हैदराबाद। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पांच छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कोरोना महामारी के दौरान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपित हेडमास्टर और एक अन्य शिक्षक अगस्त से लगातार स्कूल आ रहे थे, जबकि राज्य सरकार ने फैसला किया था कि शिक्षक छात्र-छात्राओँ को वैकल्पिक दिनों में पढ़ाएंगे।
दो छात्राओं के बीमार होने के बाद यह मामला सामने आया। उनमें से एक ने अपनी मां के समक्ष अपने यौन शोषण के चौंकाने वाले विवरण का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) भद्राद्री कोठागुडेम के सुनील दत्त ने कहा कि लक्ष्मीदेवपल्ली मंडल के चिंतवारे गांव में एक शिक्षक डोडा सुनील कुमार को एक स्कूल की नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में एक लड़की के माता-पिता ने शिकायत की थी। जांच में हमें पता चला है कि उसने स्कूल की चार अन्य लड़कियों का भी शोषण किया है। सभी लड़कियों की उम्र 6-10 वर्ष के बीच है।
एसपी सुनील दत्त ने बताया कि यह घटनाक्रम अगस्त से नवंबर के बीच का है। आरोपित शिक्षक को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया। लक्ष्मीदेवपल्ली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376AB और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्राओँ की मेडिकल जांच कराई गई है।