नई दिल्ली। एक दिन पहले अप्रैल, मई और जून में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी देने के बाद भारत मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में “हीटवेव” का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है तो अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में आज दोपहर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलीं।
मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान में भी कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ये “हीटवेव” ही राजस्थान के रास्ते भारत के मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रही है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश यूपी समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को “हीटवेव” चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि राजस्थान में चलने वाली “हीटवेव” अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ाएगी।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ मध्यम से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और पूर्वी भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में गर्मी ने मार्च में ही कहर बरपाना शुरू कर दिया था जो बदस्तूर जारी है। राज्य में मार्च में दूसरी बार 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। सबसे ज्यादा गर्मी बीते दिन झांसी में दर्ज की गई जहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी तप रहा है। ऊना में बुधवार को पारा 34.3 डिग्री जबकि शिमला में 23.2 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…