पिथौरागढ़ के कनार में बादल फटने से भारी तबाही, पुल बहा-मलबे में दबे मकान

पिथौरागढ़। जिले के कनार में बुधवार को देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां एक मोटर पुल बह गया और चार मकानों के भी बह जाने की सूचना है। साथ ही कई मकानों में पानी घुस गया और भारी मात्रा में मलबा भर गया। बरम क्षेत्र का सड़क संपर्क जिले के अन्य हिस्सों से कट गया है।

पिथौरागढ़ के तहसील बंगापानी के कनार नामक स्थान पर बुधवार रात करीब पौने दस बजे बादल फट गया। इस घटना में पुल बह गया है। चार मकानों के भी मलबे में बहने की सूचना है। बड़ी संख्या में मवेशी बह गए हैं। कुछ मलबे में जिंदा दफन हो गए। दहशत में आए ग्रामीणों ने सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर भाग कर जान बचाई। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। ग्राम प्रधान बरम नवीन सिंह ने बताया कि बादल फटने से 6 मकानों में भारी मलबा और पानी घुस गया है।

घटना के बाद 40 से अधिक परिवार खतरे में आ गये हैं। गोसी नदी लगातार बढ़ रही है। एक स्कूल की दीवार ढह गई है। मुख्य भवन खतरे में आ गया है। मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुट गई है। यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर है। यहां मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो गया है। प्रशासन का कहना है कि नुकसान की जानकारी नहीं मिल पा रही है। मुनस्यारी और धारचूला से राहत टीमें भेज दी गई हैं। पीड़ित ग्रामीणों की पूरी मदद की जाएगी।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago